कैमूर: जिले में सोमवार शाम को जन अधिकार पार्टी की जिला इकाई ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर प्रदर्शन किया. इस आक्रोश मार्च में भाग लेते हुए भभुआ के पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह यादव ने बताया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार किसानों को लूटने का काम कर रही है.
जन अधिकार पार्टी का आक्रोश मार्च किसानों को लूटने की कोशिश
रामचंद्र सिंह यादव ने बताया कि पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए डीजल-पेट्रोल के साथ-साथ सभी सामग्रियों का दाम बढ़ाया गया है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने देश की पूंजी और देश के सभी समाज को लूटने का काम किया.
नीतीश कुमार हैं घोटालेबाज मुख्यमंत्री
राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए रामचंद्र यादव ने कहा कि नीतीश कुमार एक घोटालेबाज मुख्यमंत्री है. आने वाले चुनाव के बाद नीतीश कुमार 60 घोटाले के आरोपी होंगे उन्हें जीवन भर के लिए जेल जाना होगा. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शास्त्री सिंह यादव ने की.