बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोहनिया मामले पर जाप का हमला, कहा- 'सरकार फेल, विपक्ष लापता' - भभुआ के पूर्व विधायक रामचन्द्र यादव

पूर्व विधायक ने प्रशासन पर यह आरोप लगाया कि जाप के राष्ट्रीय संरक्षक पप्पू यादव के आने से पहले प्रशासन ने सरकार के आदेश पर पीड़िता के परिवार वालों को उनके घर से दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया है. ताकि पप्पू यादव पीड़िता से न मिल सकें.

Kaimur
मोहनिया मामले पर जाप ने बोला हमला

By

Published : Dec 3, 2019, 8:51 AM IST

कैमूर: मोहनिया में हुए उपद्रव के बाद मामला राजनीतिक तूल पकड़ता दिख रहा है. जन अधिकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखलाक अहमद और भभुआ के पूर्व विधायक रामचन्द्र यादव नें जदयू सरकार पर हमला बोला है. वहीं, विपक्ष को भी भूमिकाहीन बताया है

एसडीपीओ को बर्खाश्त करने की मांग
पूर्व विधायक ने प्रशासन पर यह आरोप लगाया कि जाप के राष्ट्रीय संरक्षक पप्पू यादव के आने से पहले प्रशासन ने सरकार के आदेश पर पीड़िता के परिवार वालों को उनके घर से दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया है. ताकि पप्पू यादव पीड़िता से न मिल सकें. उन्होनें सरकार से मोहनिया एसडीपीओ रघुनाथ सिंह को बर्खाश्त करने की मांग की है.

मोहनिया मामले पर जाप ने बोला हमला, कहा- 'सरकार फेल, विपक्ष लापता'

'सरकार फेल, विपक्ष लापता'
जाप के प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार को फेल तो विपक्ष को भूमिकाहिन बताया. उन्होंने कहां की राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह कैमूर जिले के हैं. उनकी शख्शियत इतनी बड़ी है कि अगर वह इस मामले में खड़े हो जाते तो मोहनिया में कुछ नहीं होता. उन्होंने कहा कि सरकार तो फेल है ही. विपक्ष की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. बिहार में चमकी बुखार से लेकर मोहनिया कांड तक विपक्ष लापता है.

रामचन्द्र यादव, पूर्व विधायक भभुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details