कैमूर:परिवहन मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार निराला और ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने जिले में सुखाड़ की स्तिथ का जायजा लिया. मंत्री ने बताया कि आगामी 9 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली योजना को लॉन्च करेंगे.
जिले में सुखाड़ से किसान परेशान जल संकट की समस्या से लोग परेशान
सुखाड़ की समीक्षा बैठक के बाद जिला प्रभारी मंत्री संतोष कुमार निराला ने बताया कि बिहार में समय से बारिश नहीं होने के कारण जलसंकट की समस्या उत्पन्न हो रही है. इसे देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस सब समस्याओं से निजात पाने के लिए कुछ निर्णय लिये हैं.
संतोष कुमार निराला, प्रभारी मंत्री सह परिवहन मंत्री 9 अगस्त से इस योजना की शुरुआत
मंत्री संतोष कुमार निराला ने बताया कि राज्य सरकार का एक मात्र उद्दश्य है कि बिहार में जल जीवन और हरियाली बरकरार रहे. मुख्यमंत्री 9 अगस्त को इस योजना की शुरूआत करेंगे. इसके लिए सूबे के मुखिया सहित सभी मंत्री लगे हुए हैं, ताकि आने वाली पीढ़ी को कोई समस्या न हो.
सुखाड़ से निबटने के लिए समीक्षा बैठक 15 से 20 प्रतिशत ही बची है रोपनी
परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने बताया कि जिले में अब सिर्फ 15 से 20 प्रतिशत ही रोपनी बची है.12 अगस्त तक समय है यदि बारिश हो जाती है तो 100 प्रतिशत रोपनी का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.