कैमूरःभभुआ थाना क्षेत्र के परसिया गांव में एक पिता पुत्र धान की फसल काट रहे थे. तभी फसल में छुपे एक सियार ने पिता पुत्र पर हमला (Jackal attacked in kaimur) कर दिया. वहीं बचाने गए पिता पर भी सियार लपका और उन्हें भी जख्मी (Man Injured In Kaimur) कर दिया. दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ेंःमुजफ्फरपुर मोतियाबिंद कांडः अब तक 16 मरीजों की निकाली गई आंख, IGIMS में 9 का इलाज जारी
जानकारी के मुताबिक घायल मोकरी गांव निवासी टुन्ना गिरि हैं और उनके पुत्र विकास कुमार हैं. विकास की उम्र 12 वर्ष है. घायल टुन्ना गिरि ने बताया कि आज परसिया गांव के सिवान में धान की फसल काट रहे थ, तभी धान की फसल में एक सियार छुपा हुआ था.