कैमूर: स्कूल और हॉस्टल को बनाया गया 50 बेड वाला कोविड केयर सेंटर - कैमूर समाचार
कैमूर जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन ने स्कूल और हॉस्टल को आइसोलेशन वार्ड बनाने का निर्णय लिया है. इस दौरान जिलाधिकारी और एसपी ने अनुमंडल अस्पताल मोहनिया, कल्याण छात्रावास मोहनिया और सदर अस्पताल भभुआ स्थित जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया.
कैमूर: जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन अलर्ड मोड में आ गया है. वहीं जिले में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और पुलिस अधीक्षक श्री दिलनवाज अहमद ने अनुमंडल अस्पताल मोहनिया, कल्याण छात्रावास मोहनिया और सदर अस्पताल भभुआ स्थित जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया.
बेडों की व्यवस्था
वर्तमान समय में कोरोना संक्रमित मरीजों को भूपेश गुप्त महाविद्यालय, भभुआ में रखा जा रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के कारण कल्याण छात्रावास मोहनिया और सदर अस्पताल भभुआ स्थित जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र में 50 बेडों की व्यवस्था की जा रही है. वहीं इसके साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था की जा रही हैं.