कैमूर(भभुआ): जिले की भभुआ नगर परिषद आज भी खस्ता हाल में है. वर्षों बीत गए पर नगर परिषद का आज तक विकास नहीं हो सका है, जिसके कारण नगर परिषद क्षेत्र में आज भी जलजमाव, गंदगी और कूड़ाकचडा समेत काफी समस्या जस की तस है. लेकिन नगर परिषद के अधिकारी कुछ महीनों में ही करोड़पति बन जा रहे हैं.
इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नगर परिषद के एक कनीय अभियंता करीब डेढ़ साल में ही 22 करोड़ का लेनदेन कर लेता है और यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी और ठेकेदारों के बीच कई बार इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं.
भभुआ नगर परिषद में पहुंची जांच टीम
बता दें कि नगर परिषद के ठेके पर बहाल कनीय अभियंता और पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी पर 22 करोड़ राशि के लेनदेन और भ्रष्टाचार का आरोप नगर परिषद के पूर्व सभापति बजरंग बहादुर ने लगाये थे. इसी को लेकर जांच टीम भभुआ नगर परिषद में पहुंची. जहां टीम ने कर जांच शुरू कर दी है. वहीं इस दौरान जांच टीम ने कई तरह की फाइलों को भी खंगाला है.