कैमूर:पंडित दीन दयाल उपाध्याय-गया रेलखंड स्थित भभुआ रोड स्टेशन पर इंटरलॉकिंग का काम पूरा कर लिया गया है. 8 दिसम्बर से इस रूट की सभी रद्द ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. इस बाबत जानकारी देते हुए डीआरएम पंकज सक्सेना नें बताया कि इंटरलॉकिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है. स्टेशन पर नए प्लेटफार्म का निर्माण किया जाएगा.
डीआरएम ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सबसे आधुनिक प्रणाली के माध्यम से नये सिग्नलिंग का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है. अब परिचालन भी इस नये सिग्नलिंग से किया जाएगा. उन्होंने बताया कि स्टेशन के सभी मूवमेंट पर ट्रैकिंग सिस्टम लगाया गया हैं, जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहतर हैं. उन्होंने बताया कि डेडिकेटेड कॉरिडोर के निर्माण में जो समस्या उत्पन हो रही थी वो अब समाप्त हो जायेगी. 11 दिनों तक इंटरलॉकिंग का काम चला, इस दौरान 111 रूट की टेस्टिंग गई है. साथ ही कई टर्नआउट को भी बदला गया है.
8 दिसंबर से ससमय चलेंगी ट्रेनें
डीआरएम ने बताया कि इस काम के पूरा हो जाने के बाद सभी रद्द ट्रेनें 8 दिसंबर से ससमय चलेंगी.भभुआ स्टेशन पर इंटरलॉकिग की वजह से बरकाकाना-बनारस पैसेंजर ट्रेन (53525) को 30 नवंबर से 7 दिसंबर, बनारस-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन (53526) को 1 दिसंबर से 8 दिसंबर, भभुआ-डेहरी-गया पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन (13243) को 30 नवंबर से 7 दिसंबर, पटना डेहरी भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन (13244) को 1 दिसंबर से 8 दिसंबर तथा गया-डेहरी-मुगलसराय पैसेंजर ट्रेन (63291/63292/63293/63294) को 5 दिसंबर से 7 दिसंबर तक रद्द कर दिया गया था.
वहीं, भभुआ-आरा-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन (13349/13350) को आंशिक समापन /आंशिक आरंभ करते हुए इसे सासाराम स्टेशन से पटना के बीच 30 नवंबर से 7 दिसंबर तक चलाया गया. जबकि नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन (12801/12802) के मार्ग में परिवर्तन करते हुए, इसे पांच दिसम्बर और छह दिसंबर को टाटा-मुरी-बरकाकाना-चोपन के रास्ते चलाया गया था.