बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूरः अंतरजिला चोर गिरोह का भंडाफोड़, जेवरात और नकदी सहित 8 गिरफ्तार

करमचट थाना अंतर्गत थिलोई गांव में हुई चोरी का खुलासा हुआ है. पुलिस ने अंतरजिला चोर गिरोह के 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चोरों के पास से चोरी के जेवरात और 25 हजार रुपये बरामद हुए हैं.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Jun 28, 2020, 1:20 PM IST

कैमूर(करमचट): जिलें के करमचट थाना अंतर्गत थिलोई गांव में बीते बुधवार की रात हुई चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने कुल आठ चोरों को गिरफ्तार किया है. चारों के पास से सोने-चांदी के गहने सहित 25 हजार रुपये बरामद हुए हैं.

अंतरजिला चोर गिरोह का भंडाफोड़
बता दें कि गांव में बुधवार की रात चंद्रशेखर कुमार के घर से सोने और चांदी के जेवरात सहित 3 लाख नकदी की चोरी हुई थी. पुलिस ने शक के आधार पर गांव के वीरेंद्र मुसहर को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो एक अंतरजिला चोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ.

चोरों के पास से बरामद सामान

उसकी निशानदाही पर कैमूर के रामगढ़ और रोहतास जिले के परसथुआ से 7 और चोरों को गिरफ्तार किया गया. यह गिरोह ग्रामीण इलाकों में चोरी की घटना अंजाम दिया करता था.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

चोरों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि एक अंतरजिला चोर गिरोह का खुलासा हुआ है. पुलिस ने गिरोह के कुल 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस इनका आपराधिक इतिहास खंगालने में लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details