कैमूर:गुड पुलिसिंग का दावा करने वाली बिहार पुलिस के एक दारोगा को अपनी करतूतों के लिए पूरे गांव के सामने एक युवक से माफी मांगनी पड़ी. ये मामला कैमूर जिले के भगवानपुर थाना में पदस्थ दरोगा केके सिंह (Bhagwanpur police Inspector Beats Innocent Youth) से जुड़ा है. जिन्होंने एक युवक को लाठी से पीट डाला. उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने एक बाइक चालक को रास्ता पूछने पर बता दिया. जब इसकी खबर पीड़ित युवक के गांववालों को मिली तो सैकड़ों की तादाद में लोग पहुंच गए और पुलिस जिप्सी को घेर लिया.
यह भी पढ़ें:नालंदा में CSP संचालक से लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार
वाहन चालक के भाग जाने से दरोगा नाराज:दरअसल,भगवानपुर थाना की पुलिस मुंडेश्वरी गेट स्थित मातर गाँव पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान सड़क किनारे मातर गाँव के युवक नगीना बिंद जा रहा था. तभी एक बाइक सवार पुलिस से बचने के लिए नगीना बिंद से रास्ते पूछ लिया. इसी बात को लेकर दारोगा केके सिंह गुस्से में तमतमा गए और युवक की पिटाई कर दी. इस घटना की सूचना जब पीड़ित युवक के गाँव वालों को पता चला तो वे लाठी-डंडे के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और वहां मौजूद पुलिस वालों को घेर लिया.