बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बुझ गया घर का इकलौता चिराग, 8 साल के सचिन की डूबने से गई जान

कैमूर में खेल-खेल में 8 साल का एक बच्चा नहर की तरफ चला गया और पैर फिसलने के कारण नहर में डूब पड़ा. नहर में गिरने के बाद अन्य बच्चों ने जब शोर मचाया तो गांव वाले उसे बचाने के लिए पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

डूबने से मौत
डूबने से मौत

By

Published : Sep 19, 2021, 7:54 PM IST

कैमूर (भभुआ):जिले के बेलांव थाना क्षेत्र के तरांव गांव में खेलने के दौरान एक 8 साल के मासूम की नहर में गिरकर डूबने से मौत (Died due to drowning) हो गई. करीब एक घंटे के बाद ग्रामीणों ने मृतक मासूम की लाश को नहर से बाहर निकाला. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ें- गया में डूबने से 2 लोगों की मौत, आहर में पैर फिसलने के कारण हादसा

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बेलांव थाना क्षेत्र के तरांव गांव निवासी शंभु बिंद का 8 वर्षीय पोता सचिन कुमार गांव के बच्चों के साथ दुर्गा मंदिर के पास खेलने के लिए गया था. इसके बाद खेल-खेल में वह करामचट नहर की तरफ चला गया और पैर फिसलने के कारण नहर में गिर पड़ा.

सचिन के नहर में गिरने के बाद अन्य बच्चों ने शोर मचाना शुरु कर दिया जिसके बाद गांव वाले नहर की तरफ दौड़ पड़े. करीब एक घंटे के बाद ग्रामीणों की मदद से पानी की गहराई से सचिन की लाश को बाहर निकाला जा सका. इसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढे़ं- बेतिया में नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत, खेत घूमने गई थी दोनों लड़कियां

मृतक सचिन के दादा शंभु बिंद ने बताया कि वह अपने घर का इकलौता चिराग था. हालांकि, सचिन की दो बहनें भी हैं. उसके पिता चेन्नई में रहकर प्राइवेट जॉब करते हैं. उन्हें भी इस घटना की सूचना दे दी गई है. वहीं, परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details