कैमूर:कोरोना संक्रमण काल में कई सरकारी और गैर सरकारी संगठन आगे आकर इस महामारी के खिलाफ जंग में अपना योगदान दे रहे हैं. भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा भभुआ, फ्रंटलाईन कोरोना वारियर्स की लगातार तत्परता से सेवा कर रहा है. रेडक्रॉस सोसायटी की तरफ से फ्रंटलाईन कोरोना वारियर्स के बीच अब तक 5,000 लीटर एनर्जी ड्रिंक का वितरण किया जा चुका है.
कैमूर: भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी ने फ्रंटलाईन कोरोना वारियर्स के बीच बांटे 5,000 लीटर एनर्जी ड्रिंक
रविवार को भभुआ थाना सहित भभुआ अनुमंडल के सभी थानों के पदाधिकारी, सिपाही और चौकीदारों के बीच एनर्जी ड्रिंक बांटी गई.
रविवार को भभुआ थाना सहित भभुआ अनुमंडल के सभी थानों के पदाधिकारी, सिपाही और चौकीदारों के बीच एनर्जी ड्रिंक बांटी गई. इसी क्रम में भभुआ सदर थानाध्यक्ष इन्सपेक्टर रामानंद मंडल को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर रेडक्रॉस चेयरमैन डा. रामेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में जिले के पुलिसकर्मी अपराध नियंत्रण के साथ वैश्विक महामारी से समाज एवं देश की रक्षा के लिए सराहनीय काम कर रहे हैं.
पुलिस के प्रयासों की तारीफ
वहीं सचिव प्रसून कुमार मिश्र ने भभुआ पुलिस और थानाध्यक्ष के प्रयासों की सराहना की. रेडक्रॉस की तरफ से थाने के सभी पुलिसकर्मियों के लिए 250 लीटर एनर्जी ड्रिंक दिया गया. साथ ही वन विभाग के पर्यावरण योद्धाओं को 1,200 लीटर ड्रींक सोमवार को दिया जाना है.