कैमूर(भभुआ): सोमवार को नगर परिषद भभुआ के सभाकक्ष में बोर्ड की सामान्य बैठक नगर हुई. परिषद भभुआ के सभापति जैनेंद्र आर्या की अध्यक्षता में आयोजित की गई इस बैठक में नगर के सभी वार्ड सदस्य उपस्थित रहे. वहीं सभी वार्डों में नल जल योजना,डोर टू डोर साफ सफाई कराने,आवास योजना एंव सफाई कर्मियों की वेतन वृद्धि (cleaning workers salary Increased in kaimur) को लेकर कई मुद्दे उठाए गये. जहां सभी मुद्दों को नगर सभापति जैनेंद्र आर्य द्वारा स्वीकार कर उसके जल्द समाधान का निर्देश दिया.
पढ़ें: समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन
21 सौ रुपए महीने का वेतन वृद्धि: वहीं नगर परिषद भभुआ के सभापति जैनेंद्र आर्या (Bhabua Municipal Council Chairman Jainendra Arya) ने बताया कि नगर परिषद बोर्ड की सामान्य बैठक में सभी वार्ड पार्षदों के अगुआई में सभी के सामने जितने भी हमारे नगर परिषद के सफाई कर्मी है और दैनिक कर्मी हैं उन सभी का 21 सौ रुपए महीने का वेतन वृद्धि नगर परिषद के द्वारा किया गया है. इसके साथ ही जितने भी सफाई कर्मी, दैनिक कर्मी हैं, अगर ड्यूटी के समय उनके साथ कोई दुर्घटना या घटना होती है तो उसकी सभी दवा इत्यादि के इलाज का खर्चा नगर परिषद द्वारा दिया जाएगा.