बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में ठंड का प्रकोप जारी, बढ़ी फिजियोथेरेपी करवाने वाले बुजुर्गों की संख्या - बुनियाद केंद्र के जिला प्रबंधक सुधीर कुमार मिश्रा

प्रबंधक सुधीर कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में बढ़ती ठंड के कारण 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग, जिन्हें जोड़ों में दर्द की शिकायत रहती है. ऐसे तकरीबन 25 से 30 मरीज फिजियोथेरेपी कराने पहुंच रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Kaimur
बुनियाद केंद्र में ठंड के कारण बड़ी फिजियोथेरेपी करवाने वाले बुजुर्गों की संख्या

By

Published : Jan 12, 2021, 11:04 PM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित बुनियाद केंद्र में इन दिनों फिजियोथेरेपी कराने वालों की संख्या में काफी वृद्धि देखी गई है. बढ़ती ठंड के और बुजुर्गों की बढ़ती उम्र के साथ-साथ हड्डियों में जोड़ों के दर्द की शिकायतों को लेकर वे बुनियाद केंद्र में फिजियोथेरेपी करवाने पहुंच रहे हैं.

बुनियाद केंद्र में बुजुर्गों को दी जाती हैं कई सुविधाएं
बुनियाद केंद्र के जिला प्रबंधक सुधीर कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बुनियाद केंद्र में फिजियोथेरेपी, ऑडियोमेट्री, स्पीचथेरेपी, आंखों की जांच दिव्यांगता की जांच आदि निशुल्क उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि बुनियाद केंद्र में सभी 60 वर्ष से ऊपर उम्र के बुजुर्गों निशुल्क फिजियोथेरेपी का कोर्स करवाया जाता है. उन्होंने बताया कि फिजियोथेरेपी के बाद जोड़ों के दर्द से निजात पाने के लिए कई तरह के व्ययाम भी सिखाए व बताए जाते हैं. जिनके नियमित प्रयोग से बुजुर्गों को जोड़ों के दर्द में राहत मिलती है.

बढ़ती ठंड की वजह से बढ़ी बुनियाद केंद्र में बुजुर्गों की संख्या
प्रबंधक सुधीर कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में बढ़ती ठंड के कारण 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग जिन्हें जोड़ों में दर्द की शिकायत अत्यधिक रहती है. ऐसे मरीजों की संख्या प्रतिदिन 25 से 30 रह रही है. वह लगातार नियमित रूप से अपना फिजियोथेरेपी बुनियाद केंद्र में आकर करवा रहे हैं. इसके साथ ही मोबाइल वैन के माध्यम से भी फिजियोथेरेपी की सभी सुविधाएं दूरदराज के इलाकों में मुहैया कराई जाती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details