कैमूर: जिले के भभुआ सदर थाना क्षेत्र के मनिहारी बाजार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें आक्रोशित भीड़ द्वारा एक युवक को दौड़ा-दौड़ा कर बेहरहमी से पीटा जा रहा है. साथ ही वीडियो में एक व्यक्ति आक्रोशित भीड़ से युवक को बचाने की पूरी कोशिश करते हुए भी नजर आता है.
जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो में भीड़ द्वारा पीटा जा रहा युवक दुघरा गांव निवासी साधु बिंद है. स्थानीय लोगों के अनुसार करीब पांच दिन पहले पीड़ित युवक साधु बिंद के चाचा के लड़के सुरेंद्र बिंद का चौथी गांव के कुछ युवकों के साथ मारपीट हुआ था. इसके बाद सुरेंद्र बिंद ने अपने दोस्तों को लेकर चौथी गांव जाकर मारपीट करने वालों युवकों की पिटाई कर दी.