बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: पृथ्वी दिवस के अवसर पर बच्ची द्वारा बनाये गए चित्र की हुई सराहना - कोरोना महामारी

पृथ्वी दिवस के मौके पर पांच वर्ष की बच्ची द्वारा बनाए गए चित्र की काफी सराहना हो रही है. इस चित्र में कोरोना महामारी के बुरे दौर में पृथ्वी को रोते हुए दर्शाया गया है.

kaimur
मोहनिया प्रखंड

By

Published : Apr 23, 2021, 1:23 AM IST

Updated : Apr 23, 2021, 5:35 AM IST

कैमूर: जिले के मोहनिया प्रखंड के अंतर्गत गुरुवार को पृथ्वी दिवसके मौके पर पांच वर्ष की बच्ची द्वारा बनाया गए चित्र की काफी सराहना की गई. पृथ्वी दिवस के मौके पर पांच वर्ष की बच्ची ने अपने द्वारा बनाए चित्र में कोरोना महामारी के बुरे दौर में पृथ्वी को रोते हुए दर्शाया है. चित्र में चारो तरफ फैली महामारी और इसमें दुखी पृथ्वी का चित्रण बच्ची ने बहुत ही अच्छे से किया है. चित्र में पृथ्वी के चेहरे पर सुरक्षा के लिए मास्क पहनाया गया है. साथ ही अपील करते हुए लिखा है, गो कोरोना, पेड़ को बचाओ, पृथ्वी को बचाओ.

इसे भी पढ़ेंःकोविड केयर सेंटर में नहीं हो रही साफ-सफाई, मरीजों के परिजन परेशान

मोहनिया सीडीपीओ नीरू बाला की बेटी ने बनाया है ये चित्र

जिस बच्ची के चित्र की प्रसंसा हो रही है वो मोहनिया की सीडीपीओ नीरू बाला की पुत्री वेरोनिका जायसवाल है. चित्र के बारे में पूछे जाने पर बच्ची ने काफी सहजता से बताया की कोरोना महामारी के इस बुरे दौर में सबका बुरा हाल है. प्रकृति भी इससे अछूती नहीं है. पर्यावरण को लेकर लोग गंभीर नहीं हैं. जल और जंगल का दोहन लगातार किया जा रहा है. पौधे लगाने की बजाय पेड़ों को काटा जा रहा है. जिसका जलवायु पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. पेड़ पौधे ऑक्सीजन के बड़े श्रोत हैं, जिनसे जीव को 24 घण्टे ऑक्सीजन मिलता है. पेड़ों के कटाव से ऑक्सीजनकी कमी होना स्वाभाविक है.

बच्ची द्वारा बनाया गया चित्र

वेरोनिका ने कहा कि आज ऑक्सीजन के अभाव में लोग मर रहे हैं. यह कैसी विडंबना है. पेड़-पौधे से धरती हरी-भरी रहती थी. तब ऐसा संकट देखने को नहीं मिलता था. मानव अपने स्वार्थ के कारण पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर रहा है. जिसका भयावह परिणाम देखने को मिल रहे है. इससे सबक लेकर अभी भी इंसान नहीं चेता तो आने वाला कल और भयावह होगा, उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती.

Last Updated : Apr 23, 2021, 5:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details