बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर के अमरपुर में अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक मौके से फरार

कैमूर के अमरपुर से बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया गया है. सोमवार के दिन पुलिस ने सुरिहारी के पास बालू लदे एक ट्रैक्टर का पीछा किया. वहीं ट्रैक्टर चालक पुलिस को देखते ही वाहन तेज गति से लेकर भागने लगा. लेकिन रास्ते में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गयी. मौके का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चालक फरार होने में कामयाब हो गया.

illegal mining in kaimur
illegal mining in kaimur

By

Published : Jan 26, 2021, 1:48 PM IST

कैमूर: अमरपुर में अवैध घाटों से बालू उठाव पर प्रतिबंध लगाने के उद्देश्य से अमरपुर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय के द्वारा निरंतर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ बालू माफिया अवैध खनना से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस ने एक बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया है. और आगे की कार्रवाई कर रही है.

ट्रैक्टर जब्त
सोमवार को पुलिस अवर निरीक्षक रामाश्रय प्रसाद एवं प्रशिक्षु दारोगा छोटु कुमार ने कैमूर के सुरिहारी के समीप बालू लदे एक ट्रैक्टर का पीछा किया. इस दौरान आगे जाकर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है लेकिन मौके का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चालक फरार होने में कामयाब हो गया.

raw

यह यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस की झांकियों में सिमटा बिहार, देखें वीडियो

छापेमारी अभियान जारी
पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया है और थाना परिसर लेकर आयी है. थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर के संबंध में खनन पदाधिकारी को सूचना देते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है. सभी पुलिसकर्मियों को प्रतिदिन अवैध घाटों पर छापेमारी अभियानचलाने का सख्त निर्देश भी दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details