कैमूर:जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर हरसू ब्रह्म धाम परिसर के वादग्रस्त भूमि पर किए जा रहे निर्माण पर रोक लगवाने के लिए मंदिर के सचिव ने चैनपुर थाने में आवेदन दिया है. उन्होंने तत्काल कार्य को रुकवाने का आग्रह किया था. बावजूद निर्माण कार्य किया जा रहा है. वहीं इस मामले में पुलिस ने लगातार तीन बार कार्य को बंद करवाया है.
न्यायालय में चल रहा मामला
चैनपुर थाना में दिए गए आवेदन में मंदिर के सचिव कैलाश पति त्रिपाठी ने बताया है कि हरसू ब्रह्म धाम परिसर की भूमि पर न्यायालय में वाद चल रहा है. जिसमें दोनों पक्षों की सुनवाई हो रही है. दोनों पक्षों को न्यायालय की ओर से यह आदेश दिया गया है कि जब तक मुकदमे की आखिरी सुनवाई नहीं हो जाती, तब तक उस भूमि पर किसी भी पक्ष की ओर से कोई भी निर्माण नहीं करवाया जाएगा.
नये मकान का करा रहे निर्माण
लाॅकडाउन का लाभ उठाकर कमलेश तिवारी पिता मदन मोहन तिवारी और अनिल तिवारी पिता रामाश्रय तिवारी सहित अन्य लोगों ने न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए निर्माण कार्य करवा रहे हैं. धाम की ओर से पूर्व में किए गए निर्माण को क्षतिग्रस्त करते हुए नया मकान बनाया जा रहा है.