बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CSP संचालक पर पैसे के गबन का आरोप, घंटों चली झड़प में बैंक कार्य रहा बाधित - सीएसपी संचालक अमित कुमार

कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा बाजार में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी के संचालक अमित कुमार से एक दंपत्ति ने 10 हजार रुपये धोखे से निकाल लेने का आरोप लगाया. महिला ने संचालक से घंटों लड़ाई की. इस दौरान सीएसपी में कार्य बाधित रहा.

CSP operator beaten up
CSP संचालक से मारपीट

By

Published : Aug 21, 2020, 2:51 PM IST

कैमूर:जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हाटा बाजार में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी संचालक अमित कुमार से मारपीट की गई. एक महिला ग्राहक और उसके पति की ओर से संचालक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है. महिला ने सीएसपी संचालक पर 10 हजार रुपये धोखे से निकाल लेने का आरोप लगाया है. करीब एक घंटे तक चली इस मारपीट की वजह से सीएसपी में आए दर्जनों ग्राहकों का कार्य बाधित रहा.

सीएसपी संचालक से मारपीट
मिली जानकारी के मुताबिक चैनपुर थाना क्षेत्र के दीवाने के निवासी संजय सिंह की पत्नी किरण देवी ने सीएसपी संचालक के ऊपर 10 हजार रुपये धोखे से निकाल लेने का आरोप लगाया. महिला का कहना था कि सीएसपी संचालक की ओर से खाता चेक करने के बहाने धोखे से पैसे निकाल लिए गए हैं. जबकि सीएसपी संचालक की ओर से ऐसी कोई बात नहीं की गई है. यह बार-बार कहा जाता रहा. लेकिन उक्त महिला और उसके पति लगातार एक घंटे तक सीएसपी संचालक से उलझे रहे और बहस करते रहे. अंत में जब सीएसपी संचालक की ओर से चैनपुर थाने को फोन करके पुलिस को बुलाने की बात कही गई तो उक्त दोनों पति-पत्नी मौके पर से फरार हो गए.

'बैंक के कार्य को बाधित किया गया'
वहीं, इस संबंध में जानकारी लेने पर सीएसपी संचालक अमित कुमार ने बताया गया कि काफी समय पहले उक्त महिला उनके यहां आधार लेकर आई थी और अपना खाता चेक करवाया. जिसके बाद से महिला की ओर से सीएसपी संचालक के ऊपर 10 हजार रुपये की निकासी कर लेने का आरोप लगाया जाने लगा. जिसपर संचालक की ओर से उक्त महिला के खाते के ट्रांजैक्शन का एक मिनी स्टेटमेंट भी निकाल करके दिया गया और कहा गया कि कहीं भी इस बात की जांच करवा ले. लेकिन महिला नहीं मानी और सीएसपी संचालक से बहस करने लगी. उन्होंने कहा कि बेबुनियाद आरोप लगाकर बैंक के कार्य को बाधित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details