कोरबा/कैमूर:बिहार के गांव लालपुर जिला कैमूर से आरोपी राजेंद्र गुप्ता, मानसिक रूप से कमजोर अपनी पत्नी सुनीता का इलाज कराने कोरबा आया (Husband kills wife in Korba ) था. वह दीपका में ही अपने रिश्तेदार के घर के पास किराए का मकान लेकर पिछले कुछ दिनों से रह रहा था. बीती रात पत्नी से किसी बात पर विवाद हुआ और पति ने बच्चों के सामने ही उनकी मां को मौत की नींद सुला दिया. हालांकि पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-विदाई कराने ससुराल पहुंचा था पति, रात में हुआ कुछ ऐसा.. पहले पत्नी का घोंटा गला.. फिर खुद लगा ली फांसी
राजेंद्र गुप्ता (35) बिहार के गांव लालपुर कैमूर जिले का निवासी है. उसकी पत्नी सुनीता गुप्ता (30) मानसिक रूप से कमजोर थी. पत्नी सुनीता के 2 भाई कोरबा जिले के ज्योति नगर, दीपका में रहते हैं. जिसके कारण 11 दिन पहले आरोपी राजेंद्र अपनी पत्नी और दो बेटियां 3 वर्षीय नीरू और 13 वर्षीय रिया के साथ आकर यहां रह रहा था. मृतका से आरोपी राजेंद्र का विवाह 2008 में हुआ था. 7 साल से मृतका का दिमागी संतुलन कुछ ठीक नहीं था. उसका बिहार में ही इलाज चल रहा था. इलाज में कोई फायदा नहीं होने की वजह से वह अपने बड़े साले संतोष गुप्ता के पास ज्योति नगर दीपका में आकर अलग से किराए का मकान लेकर रह रहे थे.