कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूर में एक सनकी पति ने अपनी ही पत्नी की धारदार हथियार से हत्या (Husband Kills Wife in Kaimur) कर दी.मृतका सोनहन थाना क्षेत्र के सिकरा गांव निवासी रविन्द्र बिंद की पत्नी कुसुम देवी बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक अपने ही घर में आपसी विवाद में पति-पत्नी झगड़ा कर लिए थे. जिसके बाद सनकी पति ने गुस्से में आकर घर में रखे धारदार हथियार से पत्नी के ऊपर प्रहार कर दिया जिसमें पत्नी की मौत हो गई. घटना के बाद पति घर के पीछे मिट्टी खोदकर पत्नी के शव को छुपाने की कोशिश कर रहा था.
ये भी पढ़ें-जहानाबाद: घरेलू विवाद में पति ने काटी पत्नी की गर्दन, खुद का भी गला रेता, दोनों की तड़प तड़पकर मौत
सनकी पति ने पत्नी को उतारा मौते के घाट:घटना कीकिसी तरह ग्रामीणों को जानकारी हो गई, जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दे दिया. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पति को गिरफ्तार करते हुए, डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल गिरफ्तार पति से पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर कार्रवाई में जुटी हुई है.