कैमूर:बिहार में दहेज हत्या (Murder For Dowry) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. एक बार फिर कैमूर जिले में मानवता को शर्मशार करने वाली घटना समाने आई है. जहां एक दहेज लोभी पति ने अपनी पत्नी को केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया (Husband killed wife for dowry) है. वह भी तब जब पत्नी गहरे नींद में सो रही थी. मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र के मसाढ़ी गांव का है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा दिया है.
यह भी पढ़ें:अररिया में पेड़ से लटका मिला महिला का शव, परिजनों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप
शराबी पति करता था मारपीट:जानकारी के मुताबिक मृतक ममता देवी की शादी पांच वर्ष पहले मसाढ़ी गांव निवासी विकास राम पति अंतु राम के साथ हुई थी. मृतक का एक पुत्र भी है. शादी के बाद से ही मृतक के साथ उसका पति शराब पीकर मारपीट करता था. मंगलवार के दिन इसके लिए दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ. लड़ाई के बाद मृतका सोने चली गई. जिसके बाद आरोपी पति ने सोते हुए पत्नी के ऊपर केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया.