कैमूर: जिले में घरेलू मामले को लेकर पुलिस ने एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया है. मामला कुदरा थाना क्षेत्र इलाके का है. जहां पति पत्नी की लड़ाई से तंग आकर पति घर के सभी सदस्यों की हत्या के लिए अवैध हथियार लेकर आया था. इसकी सूचना पत्नी ने पुलिस को दे दी. जिसके बाद दंपत्ति के घर से एक देसी कट्टा बरामद किया गया.
कैमूर: गरीबी से तंग आकर देसी कट्टा लेकर आया पति, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि दंपत्ति काफी गरीब है. जिसके कारण पति पत्नी में अक्सर लड़ाई होती थी. इससे परेशान होकर पति ने घर में कहीं से देसी कट्टा लाकर रख दिया.
पति पत्नी में अक्सर होती थी लड़ाई
बताया जा रहा है कि दंपत्ति काफी गरीब है. जिसके कारण पति पत्नी में अक्सर लड़ाई होती थी. इससे परेशान होकर पति ने घर में कहीं से देसी कट्टा लाकर रख दिया. पत्नी ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. पत्नी ने पुलिस को बताया कि मेरा पति आत्महत्या कर हमलोंगो को भी जान से मारना चाहता है.
नहीं है कोई आपराधिक इतिहास
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि पूछताछ के क्रम में पता चला कि दंपत्ति का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. गरीबी से तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया. एसपी ने बताया कि पुलिस ने बांड भरवाकर दोनों को छोड़ दिया है.