कैमूर (भभुआ):बिहार (Bihar) के कैमूर (Kaimur) जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद के चलते एक पति-पत्नी ने नहर में छलांग लगा दी. इस घटना में पति की डूबने से मौत हो गयी. वहीं पत्नी को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. जिसका इलाज सदर अस्पताल भभुआ (Sadar Hospital Bhabua) में चल रहा है. घटना थाना क्षेत्र के सरैया गांव की है.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी में रहस्यमयी बीमारी, 5 दिनों में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
मृतक की पहचान सरैंया गांव निवासी रामचेला बारी के पुत्र रवि बारी के रूप में की गयी है. वहीं उसकी पत्नी चंदा देवी इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गयी. मृतक की मां ने बताया कि शनिवार की शाम घर में पति-पत्नी आपस में झगड़ा कर लिए थे. उन्होंने बताया कि उनका पुत्र नशा करता था. जिसका उसकी पत्नी विरोध करती थी.
मृतक की मां ने बताया कि शनिवार की शाम उनका बेटा नशा करने के बाद पत्नी से गाली गलौज कर मारपीट करने लगा, लेकिन कुछ देर बाद परिजनों द्वारा मामले को शांत कराया गया. जिसके बाद सुबह होते ही पति-पत्नी में फिर दोबारा झगड़ा हो गया. इसी दौरान गुस्से में उनके बेटे ने अपनी पत्नी को घसीटते हुए ले जाकर मसही गांव के पास सोन उच्चस्तरीय नहर में छलांग लगा दिया.
इसी दौरान रास्ते से आ जा रहे राहगीरों ने देखा तो बचाने के लिए नहर में कूद पड़े. जहां पत्नी को पानी से बाहर निकाला गया और पति की पानी में डूबने से मौत हो गई. काफी खोजबीन करने पर 3 घंटे बाद नहर से उसका शव बरामद किया गया. शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिये भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. वहीं परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
ये भी पढ़ें:Gopalganj: करंट लगने से ASI की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा