बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून के खिलाफ बनाई मानव शृंखला - कैमूर में मानव श्रृंखला

जिले में किसानों के समर्थन में आज महागठबंधन ने सड़क पर मानव शृंखला बनायी. सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर कानून वापस लेने की मांग की. नेताओं ने कहा कि सरकार जब तक किसान कानून वापस नहीं लेती. तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.

kaimur human chain news
kaimur human chain news

By

Published : Jan 30, 2021, 4:46 PM IST

कैमूर (भभुआ):कृषि कानूनों के खिलाफ राज्यभर में आरजेडी समेत महागठबंधन के नेताओं ने आज मानव श्रृंखला बनाई. कैमूर में भी इसको लेकर आरजेडी नेता सड़क पर उतरे. सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर सरकार से किसान कानून वापस लेने की मांग की. महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि सरकार जब तक किसान कानून वापस नहीं लेती. तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.

महागठबंधन के नेताओं मानव श्रृंखला बनाया

कैमूर में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाई. इस दौरान राजद, माले, कांग्रेस और सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड तक सड़क पर मानव शृंखला बनायी. कृषि बिल को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली के किसानों को महागठबंधन ने समर्थन दिया.

कार्यकर्ताओं ने मानव शृंखला बनाई

यह भी पढ़ें -बेतिया: किसानों के समर्थन में मानव श्रृंखला, सैकड़ों लोग हुए शामिल

तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग
'केंद्र की सरकार किसानों को बदहाल करने के लिए यह काले कानून लाई है. इन कानूनों से पूंजीपतियों को सीधा फायदा होगा. किसानों के पास कुछ नहीं बचेगा. इसलिए हमारी मांग है कि इन नए कृषि कानूनों को वापस लिया जाए. किसान दिल्ली में अपनी मांग को लेकर कई दिनों से धरना पर बैठे हुए सरकार उनके हित की सोचे, नहीं तो यह आंदोलन आगे भी चलता रहेगा.'-अनिल तिवारी,नेता, कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details