कैमूर:जिले के एससी-एसटी छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है. अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग की ओर से जिले के मोहनिया प्रखंड में छात्रावास भवन बनकर तैयार हो चुका है. इस छात्रावास का लाभ एससी-एसटी छात्र-छात्राएं बिल्कुल मुफ्त में उठा सकेंगे.
छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग भवन
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग बिहार सरकार के द्वारा निर्मित इस छात्रावास में छात्र और छात्राओं के रहने की अलग-अलग व्यवस्था की गई है. जहां छात्र के लिए मोहनिया प्रखंड में जबकि छात्राओं के लिए रहने की व्यवस्था भभुआ में की गई है.
तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से है लैस
इस बाबत जिले के पीडब्ल्यूडी अधिकारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के दोनों जगह मोहनिया और भभुआ में छात्रावास बनकर तैयार हो चुका हैं. छात्रावास में क्रमश: 100 लड़के और लड़कियों की रहने, खाने के साथ-साथ सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक छात्र-छात्राओं को बेड, अलमीरा, बिस्तर सहित अन्य सुविधा प्रदान की जायेगी. यही नहीं होस्टल में बिजली, टीवी और 24 घंटे स्वच्छ पानी का भी प्रबंध रहेगा.