बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डिग्री इंटर की भी नहीं, करता था लोगों का इलाज.. क्लीनिक सील

कैमूर में आज भी झोला छाप डॉक्टरों (Fake Doctors In kaimur) के द्वारा रोगियों का इलाज धड़ल्ले से चल रहा है. ऐसे ही डॉक्टर इलाज करते समय रोगियों के ऑपरेशन के दौरान कैंची और ब्लेड शरीर के अंदर छोड़ देते हैं. इस बात की जानकारी मिलने पर पुलिस ने धड़पकड़ अभियान चलाया है. हालांकि झोलाछाप डॉक्टर भागने में सफल रहा. पढ़ें पूरी खबर...

hospital sealed
hospital sealed

By

Published : Jul 5, 2022, 2:06 PM IST

कैमूर:बिहार के कैमूर मेंसंजय हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर को पुलिस ने सील (Kaimur Hospital seal) कर दिया है. जिले में कुदरा प्रखंड अंतर्गत पुसौली गोला मार्केट में गैर कानूनी रूप से संचालित इस सेंटर को स्वास्थ्य विभाग की टीम और प्रशासनिक पदाधिकारियों के उपस्थिति में सील किया गया है. हालांकि प्रशासनिक टीम के आने की भनक मिलते ही संचालक वहां से फरार हो गया. अस्पताल को अनुमंडल पदाधिकारी मोहनिया, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी कुदरा और अंचल पदाधिकारी की मौजूदगी में सील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार, समस्तीपुर कारामंडल डॉक्टर के नाम पर कर रहा था फर्जी इलाज

फर्जी अस्पताल को किया गया सील: दरअसल, इस मामले में अस्पताल संचालक संजय सिंह पिता (कन्हैया सिंह) के ऊपर पहले से ही लोगों ने शिकायत दर्ज करायी थी कि बिना किसी चिकित्सकीय डिग्री के अस्पताल खोलकर बैठा है और लोगों का इलाज करता है. उसके बाद जिला चिकित्सा पदाधिकारी ने खुद जांच पड़ताल की. जिसमें उन्होंने पाया कि संजय सिंह ने अपने शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट पास बताया, लेकिन उसका भी प्रमाण नहीं दिखा पाया. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी मोहनिया ने अंचल पदाधिकारी कुदरा पंकज कुमार (CO Pankaj Kumar) को इस मामले की निगरानी के लिए मनोनीत किया. वहीं अंचल पदाधिकारी कुदरा ने कार्रवाई करते हुए प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी रीता कुमारी और थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार की उपस्थिति में संजय हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर के मालिक संजय सिंह पर एफआईआर दर्ज करने के बाद अस्पताल को सील कर दिया.





ये भी पढ़ें-Firing In Sitamarhi: मरीज बनकर पहुंचे अपराधियों ने डॉक्टर पर की फायरिंग, चूका निशाना

रोगियों को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया: वहीं अधिकारियों ने जिस समय अस्पताल को सील किया, उस समय अस्पताल में कुछ मरीज मौजूद थे. उनलोगों में कुछ को जांच पड़ताल के बाद चिकित्सा से मुक्त किया गया. वहीं कुछ मरीजों को सदर अस्पताल भभुआ में भर्ती किया गया. वहीं कुदरा पीएचसी प्रभारी डॉ. रीता कुमारी ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि संजय हॉस्पिटल एवं सर्जिकल सेंटर पर बिना डिग्री के मरीजों का इलाज और ऑपरेशन फर्जी चिकित्सक करते हैं. उसके बाद कार्रवाई करते हुए हॉस्पिटल को सील किया गया है, वहीं कुछ मरीजों को वहां से डिस्चार्ज किया गया. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग आगे की कार्रवाई में जुटी है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details