कैमूर:बिहार के कैमूर मेंसंजय हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर को पुलिस ने सील (Kaimur Hospital seal) कर दिया है. जिले में कुदरा प्रखंड अंतर्गत पुसौली गोला मार्केट में गैर कानूनी रूप से संचालित इस सेंटर को स्वास्थ्य विभाग की टीम और प्रशासनिक पदाधिकारियों के उपस्थिति में सील किया गया है. हालांकि प्रशासनिक टीम के आने की भनक मिलते ही संचालक वहां से फरार हो गया. अस्पताल को अनुमंडल पदाधिकारी मोहनिया, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी कुदरा और अंचल पदाधिकारी की मौजूदगी में सील कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार, समस्तीपुर कारामंडल डॉक्टर के नाम पर कर रहा था फर्जी इलाज
फर्जी अस्पताल को किया गया सील: दरअसल, इस मामले में अस्पताल संचालक संजय सिंह पिता (कन्हैया सिंह) के ऊपर पहले से ही लोगों ने शिकायत दर्ज करायी थी कि बिना किसी चिकित्सकीय डिग्री के अस्पताल खोलकर बैठा है और लोगों का इलाज करता है. उसके बाद जिला चिकित्सा पदाधिकारी ने खुद जांच पड़ताल की. जिसमें उन्होंने पाया कि संजय सिंह ने अपने शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट पास बताया, लेकिन उसका भी प्रमाण नहीं दिखा पाया. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी मोहनिया ने अंचल पदाधिकारी कुदरा पंकज कुमार (CO Pankaj Kumar) को इस मामले की निगरानी के लिए मनोनीत किया. वहीं अंचल पदाधिकारी कुदरा ने कार्रवाई करते हुए प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी रीता कुमारी और थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार की उपस्थिति में संजय हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर के मालिक संजय सिंह पर एफआईआर दर्ज करने के बाद अस्पताल को सील कर दिया.