कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों शराब कारोबारियों के द्वारा होम डिलीवरी (Liquor Home Delivery) की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. एक फोन कॉल पर शराब सहित चखना की भी घर तक होम डिलीवरी हो जा रही है. ऐसे ही एक होम डिलीवरी की सुविधा देने वाले शराब कारोबारी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके पास से भारी मात्रा में देसी और अंग्रेजी शराब बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:पटना में कड़ी सुरक्षा के बीच 23 थानों के जब्त शराब को किया गया नष्ट
घर शराब पहुंचाई जाती है शराब
गिरफ्तार शराब कारोबारी थाना क्षेत्र के ग्राम जगरिया के निवासी विष्णु राम के पुत्र नगीना राम बताए गए हैं. इस मामले से प्रशिक्षु डीएसपी सह चैनपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने बताया कि चैनपुर के विभिन्न क्षेत्रों में होम डिलीवरी के माध्यम से घर-घर शराब पहुंचाई जा रही थी. जिसकी सूचना पर पुलिस के द्वारा जांच शुरू की गयी.
ये भी पढ़ें:MP के बड़े भाई के बैंक खाते से Cyber Fraud की कोशिश, मुकदमा दर्ज
तहखाने में रखा गया था शराब
जांच के दौरान ग्राम जगरिया के निवासी नगीना राम का नाम सामने आया. जब उसके यहां छापेमारी की गई तो, मात्र 2 पाउच शराब बरामद किए गए. जब थाने पर लाकर पूछताछ की गयी तो उसने सारी जानकारी दी. जिसके बाद उसकी निशानदेही पर उसके घर के बगल में स्थित एक कमरे में बनाए गए तहखाने में शराब को रखा गया था.
पूछताछ के दौरान आये कई कॉल
बरामद शराब में 8 पीएम 180 एमएल के 30 पीस अंग्रेजी व्हिस्की, 200 एमएल अंग्रेजी शराब, देसी शराब 83 पीस, देसी शराब 200 एमएल के कुल 41 पीस कुल 154 पीस बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान उसके मोबाइल फोन पर लगभग 50 लोगों से ऊपर के फोन कॉल आए. जिस पर जगह का नाम बता कर शराब की डिलीवरी करने की बात कही गई.
ये भी पढ़ें:Kaimur News: तालाब बना भभुआ शहर, दो दिनों की बारिश में हो गया ये हाल
शराब को किया गया नष्ट
पूछताछ में युवक ने बताया कि शराब की होम डिलीवरी की जाती थी. जहां से भी फोन पर शराब मंगवायी जाती थी, वहां उनके द्वारा होम डिलीवरी की जाती थी. शराब कारोबारी के ऊपर प्रतिबंधित शराब के खरीद-बिक्री के मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बिहार में जारी शराबबंदी (Alcohal ban in bihar) के 5 साल पूरे होने के बावजूद लगातार बिहार में शराब की तस्करी हो रही है. इसी कड़ी में हाल के दिनों में पकड़े गए अवैध देसी और विदेशी शराब को कार्य उत्पाद विभाग की ओर से पटना में नष्ट किया गया है.
घर सील करने का निर्देश
बता दें कि अप्रैल 2016 में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से अब तक बड़ी संख्या में गिरफ्तारियां, मुकदमे और शराब जब्ती की कार्रवाई हुई. इस कानून के तहत शुरुआत में घर में शराब पाये जाने पर सभी वयस्कों की गिरफ्तारी और घर को सील करने और वाहन में शराब मिलने पर वाहन जब्ती और गिरफ्तारी के कड़े प्रावधान थे