कैमूर: होली बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है. होली में जितना महत्व रंगों का है. उतना ही महत्व होलिका दहन का भी है. मान्यता है कि इस दिन आप कोई भी कामना पूरी कर सकते हैं. किसी भी बुराई को अग्नि में जलाकर राख कर सकते हैं. होलिका दहन के दिन दुराचारी का साथ देने के कारण होलिका भस्म हो गई और सदाचारी प्रह्लाद बच निकले. उसी समय से हम समाज की बुराइयों को जलाने के लिए होलिका दहन मनाते आ रहे हैं.
विभिन्न प्रखंडों में किया गया होलिका दहन
होली से पहले जिले के विभिन्न प्रखंडों में होलिका दहन किया गया. जिला मुख्यालय भभुआ, रामगढ़, कुदरा मोहनिया सहित सभी 11 प्रखंडों में होलिका जलाई गई. हिंदू धर्म ग्रन्थों के अनुसार होलिका दहन को छोटी होली के नाम से भी जाना जाता है. ऐसी मान्यता है कि आज के दिन की अच्छाई की जीत हुई थी. होलिका दहन के बाद युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. रात से ही युवा रंग गुलाल से होली खेलते नजर आ रहे हैं.