बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Holi 2023: जिप सदस्य का होली मिलन समारोह तो देखिए, बार बालाओं के ठुमके पर उड़े गुलाल - भभुआ के गुलजार वाटिका में होली मिलन समारोह

होली (Holi 2023), हिन्दुओं का महत्वपूर्ण त्योहार है. इसे रंगों का त्योहार कहा जाता है. वसंत ऋतु में मनाये जाने वाले इस त्योहार के बारे में कहा जाता है कि इस दिन सभी गिले शिकवे भूल जाते हैं. इस मौके पर होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया जाता है. आज कल ज्यादातर होली मिलन समारोह राजनीतिक फायदे के लिए भी किये जा रहे हैं. कैमूर के जिला परिषद सदस्य ने होली मिलन समारोह आयोजित कर राजनीतिक महत्वाकांझा जाहिर की.

Holi 2023
Holi 2023

By

Published : Mar 6, 2023, 7:38 PM IST

होली मिलन समारोह.

कैमूर (भभुआ): बिहार के भभुआ के गुलजार वाटिका में जिप सदस्य विकास सिंह ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया (Holi Milan ceremony at Bhabhua Gulzar Vatika) था. जिला के कोने कोने से सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे थे. होली मिलन समारोह में बार बालाओं के ठुमके पर लोग झूम उठे. खूब अबीर गुलाल उड़ा. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य ने जिला से पहुंचे सभी जन प्रतिनिधियों को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया. सभी लोगों को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.

इसे भी पढ़ेंःHoli 2023: होली में इस मंदिर का विशेष महत्त्व, यहां स्थापित है हिरण्यकश्यप का वध करती भगवान नरसिंह की दुर्लभ प्रतिमा

शांतिपूर्वक होली मनाने की अपीलः जिप सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लु पटेल ने समारोह को संबोधित करते हुए बताया कि हर साल की भांति इस साल भी भभुआ के गुलजार वाटिका में होली मिलन समारोह कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि होली एक ऐसा पर्व है जहां सभी लोग सभी गिले शिकवे भुलकर एक दूसरे के गले लगकर खुशीपूर्वक इस पर्व को मनाते हैं. इस पर्व में भाईचारा भी देखा जाता है. उन्होंने जिला के जनता से अपील की कि सभी जिला प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए भाईचारे के साथ शांति पूर्वक होली पर्व को मनाएं.

राजनीतिक हित साधाः होली मिलन समारोह के दौरान गुलाल लगते ही जिला परिषद सदस्य विकास सिंह पर होली का खुमार चढ़ा. उन्होंने मुड़ में आकर ऐलान कर दिया कि जिस भरोसे से जनता ने उन्हें जिला परिषद में जिताया है, उन्हीं भरोसे वे आने वाले विधानसभा चुनाव का लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि आजतक जनता के हर समस्याओं का समाधान करते आया हूं,उससे कई गुना ज्यादा कार्य करके दिखाऊंगा.

8 मार्च को होलीः बता दें कि होली, हिन्दुओं का महत्वपूर्ण त्योहार है. इसे रंगों का त्योहार कहा जाता है. वसंत ऋतु में मनाये जाने वाले इस त्योहार के बारे में कहा जाता है कि इस दिन सभी गिले शिकवे भूल जाते हैं. इस साल होली 8 मार्च को मनायी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details