बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: सड़क पर पड़े 500 रुपये के लिए हुई जमकर मारपीट, काफी देर चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा - कैमूर में पैसों को लेकर मारपीट

भभुआ में 500 रुपये पाने के चक्कर में जमकर मारपीट हुई. सड़क पर पड़े पांच सौ रूपयों के लिए तीन लोग आपस में भिड़ गये.

high voltage drama in kaimur
high voltage drama in kaimur

By

Published : Jan 30, 2021, 8:36 PM IST

कैमूर(भभुआ): सड़क पर पड़े नोट को लेकर काफी देर तक सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. यह घटना भभुआ के एक्रियशन क्लब के पास हुई जहां पैसों के लिए तीन लोग आपस में भिड़ गये.

सड़क पर पड़े नोट के लिए मारपीट
बताया जाता है कि सड़क पर किसी का 500 रुपये का नोट गिर गया था. तो एक बाइक वाला लेने लगा. तभी साइकल सवार भी साइकल छोड़ कर पैसे पर झपट पड़ा. उसकी समय सड़क किनारे खड़े एक और सख्त ने भी पैसे पर झपटा मारा.

यह भी पढ़ें- गया: सरकारी स्कूल के बच्चे बनाएंगे रोबोट, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी दे रहा प्रशिक्षण

एक शक्स 500 लेकर हुआ फरार
इसी को लेकर तीन लोग आपस में भिड़ गए और काफी देर तक तीनो में पैसे लेने के लिए जमकर मारपीट हुई. उसी में से एक शक्स पैसा लेकर फरार हो गया. इस घटना में साइकिल सवार घायल हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details