कैमूर(भभुआ): सड़क पर पड़े नोट को लेकर काफी देर तक सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. यह घटना भभुआ के एक्रियशन क्लब के पास हुई जहां पैसों के लिए तीन लोग आपस में भिड़ गये.
सड़क पर पड़े नोट के लिए मारपीट
बताया जाता है कि सड़क पर किसी का 500 रुपये का नोट गिर गया था. तो एक बाइक वाला लेने लगा. तभी साइकल सवार भी साइकल छोड़ कर पैसे पर झपट पड़ा. उसकी समय सड़क किनारे खड़े एक और सख्त ने भी पैसे पर झपटा मारा.