कैमूर (भभुआ):यास तूफान को लेकर बिहार हाई अलर्ट पर है. जिले में भी यास तूफान का असर देखने को मिल रहा है. भारी बारिश, आंधी और आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही प्रशासन के माध्यम से लोगों से घर में ही रहने की अपील की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:बिहार में यास तूफान का असर: कई जिलों में झमाझम बारिश, अलर्ट मोड पर जिला प्रशासन
बनवाया गया था कंट्रोल रूम
डीएम नवदीप शुक्ला ने आपदा से निपटने के लिए जिला आपदा कार्यालय में कंट्रोल रूम बनवाया था. जहां 24 घण्टे सहायककर्मी तैनात रहेंगे. लेकिन डीएम के आदेश के बाद भी आपदा कंट्रोल रूम में कोई भी कर्मी नहीं देखे जा रहे है.
ये भी पढ़ें:YAAS CYCLONE का नालंदा में भी दिखा असर, कई गांव की बिजली गुल
कर्मी नदारद
इस मामले में आपदा जिला प्रभारी पदाधिकारी प्रभात कुमार झा ने कहा कि आपदा का कोई खासा असर नहीं दिख रहा है. लेकिन फिर भी कॉन्ट्रोल रूम 24 घण्टे चालू है. भले ही कंट्रोल रूम में कर्मी न रहे, लेकिन आपदा से संबंधित कॉल को रिसीव किया जाता है. लेकिन सोचने वाली बात यह है कि जब कर्मी ही मौजूद नहीं होते है तो कॉल कौन उठता है.