कैमूर: होली को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर है. डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी, एसपी दिलनवाज अहमद ने संयुक्त रूप से पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ हाई अलर्ट मीटिंग की है. डीएम नें लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने कि अपील की है.
'रंग में भंग' डालने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, कैमूर DM और SP ने की शांतिपूर्ण होली मनाने की अपील - होली की तैयारी
होली के रंग में भंग डालने वालों के लिए पुलिस ने सख्त एडवाइजरी जारी की है. कैमूर में प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.
डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि आज होलिका दहन है. इस दौरान सभी जगहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिले के तमाम अधिकारियों के साथ मीटिंग कर, उन्हें यह आदेश जारी किया गया है कि पूरी तरह से अलर्ट रहें और उपद्रवियों पर विशेष नजर बनाए रहें. डीएम ने बताया कि जिला मुख्यालय सहित अन्य सभी प्रखंडों में गश्ती दल को लगातार मॉनिटरिंग के लिए लगाया गया है.
- डीएम ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देनें की अपील की है और शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने का संदेश दिया है. डीएम का कहना है कि कोशिश करें कि किस व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को कोई परेशानी न हो. आपसी भाईचारे के साथ होली का पर्व मनाए.
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
एसपी दिलनवाज अहमद नें बताया कि जिले के सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिसबल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. उन्होंने बताया कि होली पर शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. कैमूर पुलिस ने होली को देखते हुए 2 दिनों तक शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर 50 लोगों को गिरफ्तार किया है और लगभग 8 हजार लीटर शराब बरामद की है.