कैमूर: इन दिनों जिले के पहाड़ियों पर अवैध तरीके से शराब तस्करी हो रही है, जिसको लेकर पुलिस ने एक टीम गठित किया है और इन इलाकों में लागातार छापेमारी की जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने चैनपुर थाना के मसानी और भुड़कुड़ा के पहाड़ों पर छापेमारी की. जहां भारी मात्रा में शराब बनाने का भट्ठी बरामद हुआ. साथ ही पुलिस ने वहां से 3 बंदूक और 100 ग्राम गांजा बरामद किया.
कैमूर: छापेमारी अभियान के दौरान गांजा, बंदूक बरामद, शराब तस्कर फरार - Hemp and gun seized
मसानी और भुड़कुड़ा के पहाड़ों पर छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस ने गांजा, बंदूक बरामद किया है. वहीं, पुलिस को देख शराब तस्कर मौके से फरार हो गए.
Hemp and gun
इस मामले को लेकर एसपी दिलनवाज अमहद ने बताया कि जिले के पहाड़ी इलाको में शराब की तस्करी किया जा रही है. इसको देखते हुए पुलिस छापेमारी कर रही है.
हाइलाइट्स:-
- शराब तस्कर पर कार्रवाई
- 100 ग्राम गांजा बरामद
- 3 बंदूक बरामद
- शराब बनाने का भट्ठी बरामद