कैमूर(चैनपुर): चैनपुर थाना परिसर में शनिवार सुबह दस बजे से दो बजे तक अंचल कार्यालय की ओर से भूमि विवाद निराकरण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें भूमि विवाद से संबंधित दो मामले आए.
पहला मामला सरफुद्दीन सलमानी प्रतिवादी पारस चौहान और छोटू चौहान का आया. दोनों पक्ष हाटा गांव के रहने वाले हैं. जिसमें दोनों पक्षों को नोटिस करके अगले कार्य दिवस पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं.
सरकारी जमीन पर दो पक्षों का दावा
वहीं, दूसरा मामला बिहार सरकार की भूमि से जुड़ा है. इस मामले में वादी मेढ़ गांव निवासी गोपाल पांडे और प्रतिवादी धुरफेकन चौहान और ललिता चौहान हैं. प्रतिवादी पक्ष भी उसी गांव का रहने वाला है. दोनों पक्ष सरकार की परती भूमि पर अपना-अपना दावा पेश कर रहा है.
शिविर में भूमि विवाद पर सुनवाई करते सीओ जिसके नाम पर बंदोबस्त, उसी की होगी जमीन
इस संबंध में सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बिहार सरकार की भूमि जिसके नाम पर पूर्व से बंदोबस्त किया जा चुका है. उनके अलावा यदि कोई अवैध कब्जा करता है तो यह गैर कानूनी है. जमीन को हर हाल में अतिक्रमण मुक्त करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों को अगले कार्य दिवस पर नोटिस करके भूमि से संबंधित कागजात लेकर बुलाया गया है.
बता दें कि मौके पर सीआई अजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष संतोष सिंह, सभी पंचायतों के राजस्व कर्मचारी और सरकारी अमीन उपस्थित रहे