कैमूर(भभुआ):सदर अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी विपुल राय उम्र 32 वर्ष की मंगलवार की रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं एक कर्मी बुरी तरह से घायल हो गया. मामला भभुआ थाना क्षेत्र के बबुरा के पास की सेंट्रल जेल की है.
कैमूर: बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में स्वास्थ्य कर्मी की मौत, एक घायल - कैमूर में स्वास्थ्य कर्मी की मौत
कैमूर में बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में स्वास्थ्य कर्मी की मौत हो गई. इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. जिसे बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया गया है.
घटना स्थल पर मौत
मिली जानकारी के अनुसार दोनों बाइक से मोहनिया के तरफ से भभुआ आ रहे थे. तभी सेंट्रल जेल के पास उनकी बाइक की टक्कर ट्रैक्टर से हो गई. जिससे विपुल की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. वहीं विनोद कुमार को भी गम्भीर रूप से चोट आई है. जिनकी हालत अभी नाजुक बताई जा रही है.
स्थानीय लोगों ने दी सूचना
सड़क से गुजर रहे लोगों ने सदर अस्पताल और थाना को सूचना दी. जिसके बाद दोनों को सदर अस्पताल भभुआ में ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने विपुल को मृत घोषित कर दिया और विनोद कुमार को हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए भेज दिया गया.