बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, पोस्टमॉर्टम हाउस में रखे शव से आ रही दुर्गंध - Health Department Negligence in kaimur

कैमूर के स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिले के सदर अस्पताल में रखे 4 दिन के शव से दुर्गंध आने लगी है. जिससे इलाज करान आए मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

laparwah
laparwah

By

Published : Sep 10, 2020, 4:36 PM IST

कैमूरः जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर आ रही है. जहां पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से मानवता तार-तार हो रही है. चार दिन से एक अज्ञात शव सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के पास रखी हुई है. जिससे काफी दुर्गंध निकल रही है. लेकिन कोई भी अधिकारी कर्मी सुधि लेने के लिए तैयार नहीं हैं. सभी अपना पल्ला झाड़ रहे हैं.

बताते चलें कि रविवार की शाम मोहनिया थाना क्षेत्र के सोनवर्षा नहर से पुलिस ने एक अज्ञात शव को बरामद किया था. जिसको पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया. जहां 4 दिन से शव पड़ा हुआ है.

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही
सदर अस्पताल के डॉक्टर शव को गया मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए ले जाने को कहा है. लेकिन 4 दिन बाद भी अज्ञात शव को ना गया ले जाया गया न पोस्टमार्टम किया गया और ना ही उसे बेहतर स्थान पर रखा गया. जिससे अस्पताल में आए मरीजों और उनके परिजनों को शव से आ रही दुर्गंध से काफी परेशानी हो रही है. लोगों ने कहा कि बहुत से लोग यहां इलाज के लिए आते हैं. लेकिन ऐसा रहा तो खुद ही बीमार हो जाएंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

शव से आ रही दुर्गंध
शव के साथ मोहनिया थाना क्षेत्र के दो चौकीदार शिवधारी पासवान और लालबहादुर पासवान भी साथ आए हैं, जो सदर अस्पताल में देख-रेख में पड़े हुए हैं. जिनसे पूछने पर उन्होंने बताया कि उन लोगों की ड्यूटी लगाई गई है और 4 दिनों से लावारिस शव की देखरेख में लगे हुए हैं. लेकिन अभी तक शव को गया नहीं भेजा गया और शव से काफी दुर्गंध भी आ रही है. वहीं अस्पताल और पुलिस प्रशासन ने कैमरे के सामने कुछ भी बताने से परहेज किया है और बताया है कि शव को गया पोस्टमार्टम के लिए रेफर किया गया है.

पुलिस प्रशासन की लापरवाही
वहीं सदर अस्पताल के डीएस ने बताया कि शव यहां इतने दिनों से पड़ा हुआ है. इसकी जानकारी हमें नहीं थी क्योंकि शव सात दिन पुराना था. काफी सड़ गल गया था. जिसके कारण पहचान कर पाना मुश्किल था. जिस दिन शव यहां आया उसी दिन मेडिकल कॉलेज गया ले जाने के लिए यहां से पुलिस को हैंडओवर कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details