कैमूर (भभुआ): उत्तर प्रदेश में बच्चों में फैली जानलेवा दिमागी बुखार (Brain Fever) से जहां हड़कंप मचा हुआ है, वहीं इसके खतरे को देखते हुए बिहार के कैमूर (Kaimur) जिले में भी स्वास्थ्य विभाग (Health Department) अलर्ट हो गया है. पिछले कई दिनों से बच्चों में बुखार और खांसी(Fever and Cough) की काफी शिकायतें भी आ रही है.
ये भी पढ़ें: बिहार में वायरल बुखार का कहर: तप रहे 'लाल' को अस्पताल लेकर पहुंच रहे लोग... दहशत का माहौल
दरअसल सामान्य दिनों की अपेक्षा बच्चों में बुखार और खांसी की समस्या अधिक देखी जा रही है. जिस वजह से बड़ी संख्या में बीमार बच्चों को भभुआ सदर अस्पताल (Bhabua Sadar Hospital) स्थित एसएनसीयू (SNCU) में भर्ती कराया गया है.
बच्चों में बुखार और खांसी की शिकायत सिर्फ बुधवार को ही 35 ऐसे बच्चों अस्पताल में लाए गए, जिनमें बुखार और खांसी की समस्या थी. जिनमें से कई बच्चों को दवाई देकर घर भेज दिया गया, जबकि कई बच्चों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें: फीवर हाेते ही घबराएं नहीं... क्याेंकि हर फीवर काेराेना नहीं हाेता, पढ़ें पूरी खबर..
भभुआ सदर अस्पताल के उपाधीक्षक विनोद कुमार (Deputy Superintendent Vinod Kumar) ने बताया कि इस समय हमारे यहां बच्चों के बीमार होने की संख्या बढ़ गई है. ज्यादातर खांसी और बुखार से पीड़ित बच्चे यहां इलाज के लिए लाए जा रहे हैं. जिसमें करीब 30 से 32 बच्चों का यहां इलाज किया गया है. उन्होंने कहा कि दो बच्चों की गंभीर हालत देखते हुए एसएनसीयू में भर्ती कराया गया है.
उपाधीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि हम बच्चों के माता-पिता से कहना चाहेंगे कि वे इस समय अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें. बच्चों को ज्यादा साफ सुथरा रखें, ताकि बच्चे किसी भी बीमारी से बच सके. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग कैमूर पूरी तरह से तैयारी है.