बिहार

bihar

ETV Bharat / state

होटल में शराब का जाम छलकाते HDFC बैंक के 3 कर्मी गिरफ्तार - 3 personnel of HDFC Bank arrested

मोहनिया थाना क्षेत्र के मुठानी गांव में गुरुवार की रात एक होटल के समीप शराब के नशे में हंगामा करते एचडीएफसी बैंक के तीन पदाधिकारियों को पकड़ा गया, मेडिकल जांच के बाद सभी को जेल भेज दिया गया.

HDFC Bank employees arrested
HDFC Bank employees arrested

By

Published : Mar 6, 2021, 4:59 PM IST

कैमूर:मोहनिया थाना क्षेत्र के मुठानी गांव के समीप एक होटल में एचडीएफसी बैंक के तीन कर्मीशराबका जाम लड़ा रहे थे. साथ ही शराब के नशे की हालत में हंगामा भी कर रहे थे. इस घटना की सूचना पर पहुंची मोहनिया पुलिस ने नशे में धुत तीनों बैंक कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने सभी तीनों कर्मियों को गुप्त सूचना के तहत कार्रवाई करते हुए नशे की हालत में गिरफ्तार कर मोहनिया थाना लाई, जहां पुलिस ने सभी को मेडिकल चेकअप करने के बाद आगे की कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत भभुआ भेज दिया. गिरफ्तार कर्मियों में बैंक के असिस्टेंट मैनेजर और डिप्टी मैनेजर सहित कॉर्पोरेट एजेंसी के मैनेजर के पद पर कार्य करने वाले कर्मी बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:शराब तस्करी के लिए 'जुगाड़ टेक्नोलॉजी' भी फेल , 400 बोतल के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्तों में कुदरा थाना क्षेत्र के लालापुर गांव निवासी जग रोपण शर्मा का पुत्र राकेश कुमार डिप्टी मैनेजर, यूपी के बलिया जिले के फेकना थाना क्षेत्र के परिवा गांव निवासी छोटे लाल चौधरी का पुत्र रोहित कुमार कार्पोरेट एजेंसी मैनेजर और डेहरी के डेहरी आन सोन गांव निवासी बबन तिवारी का पुत्र नीरज तिवारी असिस्टेंट मैनेजर शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details