कैमूर:भारत चीन सीमा पर विवाद में एक कर्नल समेत 20 से अधिक जवान शहीद हो गए. इस घटना से देश के लोगों में काफी गुस्सा है. वहीं, जिले के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत मेढ़ पंचायत में ग्रामीणों ने भारत के विकास और चीन के विनाश के लिए विशेष हवन पूजन किया.
बता दें कि चीन के साथ हुई हिंसक झड़प में बिहार के 5 जवान शहीद हो गए थे. इन जवानों में से भोजपुर जिला निवासी चंदन कुमार, सहरसा जिला निवासी कुंदन कुमार, समस्तीपुर जिले के रहने वाले अमन कुमार, वैशाली जिला निवासी जयकिशोर सिंह और पटना जिला आंतर्गत बिहटा निवासी सुनील कुमार शामिल हैं.
चिनी उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील
इस हवन पूजन को करवाने वाले पंडित उपेन्द्र उपाध्याय ने चीन पर आरोप लगाते हुए कहा कि चीन के कारण देश पहले से ही कोरोना की लड़ाई लड़ रहा है. दोबारा चीन ने कायराना हरकत करते हुए न सिर्फ देश के जवानों पर बल्कि पूरे हिन्दुस्तान पर हमला किया है. इसीलिए चीन के विनाश और भारत के विकास के लिए हवन किया गया. ताकि हमारा देश सुखी, समृद्ध और खुशहाल रहें. साथ ही उन्होंने सरकार से चीन के प्रोडक्ट्स को बैन करने की मांग की है. इसके अलावे उन्होंने लोगों से चीन के उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील की.