कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में भीषण गर्मी शुरू है. पानी की किल्लत से ग्रामीण परेशान (Water Problem In Kaimur) हैं. सबसे बुरा हाल अधौरा पहाड़ी इलाके का है, जहां लोगों को पीने का पानी के लिए दूसरी जगहों पर जाना पड़ रहा है. आधे से अधिक नल जल योजना फेल (Har Ghar Nal Jal Yogna Is Not Working In Kaimur) हैं. गर्मी बढ़ने के साथ कई चापालक सूख रहे हैं, जिससे पानी का संकट और गहरा गया है. स्थानीय लोगों और पंचायत प्रतिनिधियों ने हर घर नल से जल योजना से जुड़े ठेकेदारों और इंजीनियरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं कैमूर जिले के प्रभारी मंत्री सह पीएचईडी विभाग के मंत्री रामप्रीत पासवान (PHED Minister Ram Preet Paswan) ने दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
पढ़ें-'बिहार में 99% लोगों के घरों तक पहुंचा शुद्ध पेयजल, 31 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा लक्ष्य'
200 घरों के बदले 50 में ही किया गया कनेक्शनःजिले के भभुआ प्रखण्ड के बेतरी पंचायत के वार्ड 9 में पीएचईडी विभाग ने दो साल पहले लाखों रुपये खर्च कर हर घर नल से जल योजना के तहत गांव में पानी टंकी लगाया गया. वार्ड के 200 घरों में नल जल का कनेक्शन करना था. ठेकेदार ने सिर्फ 50 घरों में कनेक्शन किया. स्थानीय लोगों के विभाग में शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई आज तक नहीं हुई. गर्मी बढ़ने के बाद चापाकल के पानी का लेयर भी नीचे जा चुका है. इस कारण लोगों को पानी के लिए ज्यादा परेशानी हो रही है.