बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Kaimur News: MLC का भव्य स्वागत, लोगों ने पहनाया सोने का मुकुट - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

एमएलसी संतोष सिंह का चांद प्रखंड में भव्य तरीके से स्वागत किया गया. यह स्वागत देखकर वे भाव-विभोर हो गये. उन्होंने बताया कि मुखिया को सम्मानजनक भत्ता देने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी बातचीत हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

एमएलसी संतोष सिंह का भव्य स्वागत
एमएलसी संतोष सिंह का भव्य स्वागत

By

Published : Aug 16, 2021, 10:35 PM IST

कैमूर: बिहार केकैमूर (Kaimur) जिला अंतर्गत चांद प्रखंड कार्यालय के सामने सोनू पांडे के कटरा में ग्राम पंचायत परामर्शी समिति के लोगों के द्वारा एमएलसी संतोष कुमार सिंह (MLC Santosh Kumar Singh) का भव्य स्वागत (Grand Welcome) किया गया. उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अनिल सिंह ने की. इस कार्यक्रम का संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष मन्नु सिंह ने किया. मौके पर अन्य गणमान्य लोगों में मुखिया संघ के अध्यक्ष व ग्राम पंचायत पतेरी के मुखिया महेंद्र सिंह, युगल किशोर उपाध्याय, पूर्व मुखिया दुल्लही बबलू सिंह आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: Kaimur News: स्कूलों में लौटी रौनक, 1 से 8 तक की कक्षाएं खुलने से छात्र-छात्राओं में खुशी

चांद प्रखंड के लोगों के द्वारा जिस भव्य तरीके से एमएलसी संतोष सिंह का स्वागत किया गया, उसे देखकर उनकी आंखें खुशी से छलक उठीं. ग्राम पंचायत परामर्शी समिति (Panchayat Advisory Committee) की ओर से एमएलसी संतोष कुमार सिंह को सोने का मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया. वहीं, मौके पर मौजूद किसी ने सोने की अंगूठी तो किसी के द्वारा चांदी का पेन सहित अन्य सामग्री देकर प्रेम प्रदर्शित किया.

एमएलसी संतोष कुमार सिंह ने बताया गया कि अब तक मैंने कई सम्मान समारोहों में हिस्सा लिया है मगर चांद प्रखंड में जिस अलग अंदाज में सम्मानित किया गया, यह उनके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण क्षण रहा. इस सम्मान को वे जीवन भर नहीं भूल पाएंगे. जो मान-सम्मान और प्यार-दुलार चांद प्रखंड के लोगों से प्राप्त हुआ है, वह यादगार रहेगा.

ये भी पढ़ें: Kaimur Crime News: प्रखंड कार्यालय के पास मिला शव, इलाके में सनसनी

एमएलसी ने बताया कि अगर कोई विधायक-सांसद एक घंटे के लिए भी पद पर रहते हैं तो उन्हें पेंशन से लेकर अन्य कई सुविधाएं प्राप्त हो जाती हैं. त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में दिन-रात सेवा करते हैं. लोगों से जुड़े रहते हैं, हर सुख-दुख में सहयोग करते हैं. 5 साल अपना समय देने के बाद भी वे उन सुविधाओं के अधिकारी नहीं बन पाते हैं.

इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) से बातचीत हुई है. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया गया है जल्द ही पंचायत के मुखिया को एक सम्मानजनक भत्ता दिया जाएगा. इसके साथ ही पेंशन की सुविधा उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन मिला है. इस मौके पर राधे सिंह, वकील अहमद, बबलू सिंह, अमरनाथ पासवान एवं अन्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details