कैमूर: जिले के रामपुर प्रखंड के सरकार भवन ( पंचायत भवन ) में लोगों को अनेकों सुविधा दी जा रही है. इस पंचायत भवन में लोगों को बैकिंग से लेकर जाति, आय, निवास, पेंशन सहित सभी राज्य और केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आसानी से उपलब्ध करवाया जाता है. इससे लोगों को ब्लॉक और मुख्यालय चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं.
सरकार भवन में सभी सुविधाएं उपलब्ध
जिले के रामपुर प्रखंड के साबर पंचायत भवन में ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं दी जा रही है. यहां सभी प्रकार के सरकारी काम एक ही जगह करके दे दिया जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि पहले किसी भी कागजी काम के लिए ब्लॉक और मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था. वहीं कई दफा तो अधिकारियों के नहीं रहने पर वापस खाली हाथ भी लौटना पड़ता था. इस वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब उन्हें गांव में बने पंचायत भवन में सारी सुविधाओं का लाभ आसानी से मिल जाता है. साबर पंचायत कैमूर पहाड़ी के तराई में बसा हुआ है, जहां के अधिकांश ग्रामीणों को मुख्यालय पहुंचकर वापस आने में दिनभर का समय लग जाता था. अब वहीं गांव में बने पंचायत के कारण उनका समय भी बच जाता है. इस लाभ से जनता काफी खुश है और सरकार को धन्यवाद दे रही है.