बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर का यह माउंटेन ट्रैकर नैनिताल से कम नहीं, लेकिन सरकार की आंखों से है ओझल - मां मुंडेश्वरी धाम कैमूर

कैमूर वन प्रमंडल क्षेत्र अंतर्गत कैमूर पहाड़ी पर सैकड़ों वॉटरफाल है. यहां पर्यटन की भरपूर संभावना है. लेकिन सरकार का इस और ध्यान नहीं है.

kaimur
kaimur

By

Published : Jul 26, 2020, 6:11 AM IST

कैमूर: जिले के विश्व प्रसिद्ध मां मुंडेश्वरी धाम से महज 13 किमी कैमूर पहाड़ी पर भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत स्तिथ भादव वाटरफॉल है. जो जिले का प्रशिद्ध माउंटेन ट्रैकर है. इस वॉटरफाल से सालों भर झरना गिरता है. इसकी खूबसूरती खासकर अगस्त से अक्टूबर में देखने मिलती है.

कैमूर पहाड़ी की तस्वीर

सरकार का नहीं ध्यान
स्थानीय लोग बताते है आसपास करीब 5 सौ परिवार का दर्जनों गांव है. बिहार सरकार के मंत्री और स्थानीय विधायक बृज किशोर बिंद ने ये वादा किया था कि जगदहवा डैम से इस झरने को जोड़कर आसपास के गांव में सिंचाई के लिए पानी का इंतजाम करेंगे. लेकिन मंत्री जी को अपना वादा याद नहीं है. इस दिशा में अब तक कोई कार्य नही हुआ है.

लोगों का कहना है कि मुंडेश्वरी धाम इलाके का विकास नहीं हो सका है. आलम ये है कि स्थानीय और आसपास के लोगो तक ही इस क्षेत्र का खूबसूरत नजारा, वॉटरफाल और माउंटेन ट्रैकिंग सीमित रह गया है. लोगों का मानना है कि यदि सरकार इस क्षेत्र के विकास पर ध्यान दे तो सरकारी राजस्व में वृद्धि होगी और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

कैमूर पहाड़ी पर चढ़ते लोग

पिकनिक मनाने आते हैं लोग
पिकनिक मनाने पहुँचे सेनालियों ने बताया कि बिहार के लोग मौनटैनिंग ट्रेकिंग के लिए नैनीताल ऋषिकेश जाते है लेकिन यदि बिहार सरकार कैमूर पहाड़ी स्तिथ इस क्षेत्र का विकास करें तो देश का सबसे बेहतरीन माउंटेन ट्रैकिंग कैमूर की पहाड़ी में किया जा सकता है.

चैनपुर विधानसभा के स्थानीय विधायक और भाजपा मंत्री बृज किशोर बिंद का ये क्षेत्र विकास से वंचित है. ग्रामीण मंत्री के पिछले तीनों कार्यकाल से नाखुश है. ग्रामीणों का कहना है कि पार्टी के नाम पर वोट देना उनकी मजबूरी है लेकिन क्षेत्र में विकास के नाम पर मंत्री ने कुछ भी नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details