कैमूर : बिहार के कैमूर (Kaimur) जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आयी है. जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लोहरा में एक प्रेमी तय वक्त पर अपने प्रेमिका से मिलने पहुंचा और वो (Love Affair) घर में मौजूद नहीं मिली. ऐसे में गुस्से में आकर सनकी प्रेमी ने प्रेमिका के घर को आग लगाकर (lover set her house on fire) फूंक दिया. वहीं घटना से नाराज ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ कर जमकर पीटा. सूचना पर पहुंची कैमूर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लेकर चैनपुर थाने ले आई है.
ये भी पढ़ें :विधवा प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को गांव वालों ने पकड़ा, जबरन कराई शादी
घर में नहीं मिली प्रेमिका तो..
वहीं इस मामले में प्रेमिका के घरवालों ने आग लगाने का आरोप लगाते हुए चैनपुर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम लोहरा के निवासी निवासी एक महिला का गांव के ही निवासी विरोधी पासवान से प्रेम संबंध है. विरोधी पासवान अक्सर महिला से मिलने-जुलने आता था. रविवार की रात वह महिला से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा, जहां प्रेमिका को घर में ना पाकर गुस्से में घर में आग लगा दी.
यह भी पढ़ें-रात में प्रेमिका के घर पकड़े गये बुजर्ग, दिन में ग्रामीणों ने मुंडन कर गांव में घुमाया
ग्रामीणों ने जमकर पीटा..
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक प्रेम प्रसंग को लेकर महिला का पति अपने बच्चों को लेकर अलग रहता है. महिला घर में अकेली रहती है. रविवार की रात जब विरोधी पासवान महिला से मिलने पहुंचा उस समय महिला मंजीरा देवी घर से सटे ही अपने सास के यहां गई हुई थी. जब प्रेमी पहुंचा तो घर में प्रेमिका को ना देखकर घर में ही आग लगा दी. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने उसकी जमकर धुनाई की. जिसके बाद इस बात की सूचना गांव के चौकीदार को मिल गई. मौके पर पहुंची महिला चौकीदार के द्वारा बीच बचाव करते हुए तत्काल इसकी सूचना चैनपुर थाना को दे दी.
यह भी पढ़ें-VIDEO: ग्रामीणों को मंजूर नहीं था युवक-युवती का प्यार करना, पेड़ में बांधकर की पिटाई
जेल भेजने की तैयारी
वहीं घटना की सूचना के बाद पुलिस ने युवक को पकड़कर चैनपुर थाने ले आई है. वहीं पुलिस को दिये आवेदन में महिला ने बताया कि वह अपने सास के कमरे में सोई हुई थी. उस दौरान विरोधी पासवान इनके घर पहुंचे और दरवाजे की कुंडी खोल कर घर में प्रवेश करते हुए घर में आग लगा दी. जब आग फैलने लगा तो वो बाहर आई. उस दौरान विरोधी पासवान मौके पर से भाग रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. अगलगी में घर में रखे बिछावन, खाट, चौकी समेत 5 सौ रुपए जलकर राख हो गया हैं.
'आग लगने की सूचना एवं एक व्यक्ति को ग्रामीणों के द्वारा पकड़कर मारपीट की सूचना स्थानीय चौकीदार के माध्यम से मिली थी. जिस पर तत्काल चौकीदार के जरिए से ग्रामीणों को मारपीट करने से मना करवाया गया और तत्काल गश्ती दल को भेजकर आरोपित को चैनपुर थाने लाया गया है. पीड़ित महिला के द्वारा दिया गया आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।.आरोपित को भभुआ न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.':- अजय कुमार चौधरी, चैनपुर प्रशिक्षु डीएसपी
इसे भी पढ़ें : रात में प्रेमिका के घर पकड़े गये बुजर्ग, दिन में ग्रामीणों ने मुंडन कर गांव में घुमाया