बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छेड़खानी का विरोध किया तो सनकी युवक ने घर में घुसकर युवती को चाकुओं से गोदा, खुद को भी किया जख्मी - मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल

कैमूर में छेड़खानी (Molestation In Kaimur) का विरोध करने पर युवती के घर में घुसकर युवक ने चाकू से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. युवती को मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल से बनारस रेफर कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

युवती को घर में घूसकर चाकू से गोदा
युवती को घर में घूसकर चाकू से गोदा

By

Published : Nov 24, 2022, 6:53 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 8:00 PM IST

कैमूर(भभुआ): बिहार के कैमूर जिला के मोहनिया थाना क्षेत्र में छेड़खानी का विरोध करने पर युवती के घर में घुसकर मनचले युवक ने चाकू गोदकर गंभीर रूप से घायल (Girl attacked for opposing molestation) कर दिया. युवती के शरीर के अलग-अलग हिस्सों में चाकू से लगातार कई बार वार किया. सनकी युवक ने खुद को भी चाकुओं से जख्मी कर लिया. परिजन आनन-फानन में उसे लेकर मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल (Mohania SubDivisional Hospital) लेकर गये. गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने घायल युवती को हायर सेंटर बनारस रेफर कर दिया है.

ये भी पढ़ें-VIDEO: युवक को महंगी पड़ी छेड़खानी, युवती ने की मनचले की जमकर धुनाई..

"लड़की-लड़का का मामला है. लड़की के परिजनों ने बताया कि पड़ोसी भोला यादव के द्वारा लड़की को काफी दिनों से छेड़खानी किया जा रहा है, जिसका विरोध करने पर लड़की को चाकू मार दिया. चाकू लगने के बाद अपने को भी आरोपी युनक ने अपने आप को भी चाकू मार लिया. हालांकि मामला क्या है. इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही जो मामला सामने आएगा उसके अनुसापर कार्रवाई की जायेगी."- रामकल्याण यादव, थानाध्यक्ष मोहनियां

"युवती के शरीर पर कई जगह चाकू लगने से हालत काफी गंभीर है. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे बनारस रेफर किया जा रहा है."डॉ मन्नू कांत, मोहनियां अनुमण्डलीय अस्पताल

लंबे समय से आरोपी कर था युवक को परेशानः मिली जानकारी के अनुसार मोहनिया थाना क्षेत्र में आरोपी युवक भोला यादव हमेशा से ही एक युवती के साथ छेड़खानी कर परेशान (Girl Stabbed With Knife In Kaimur) करता था. हमेशा से ही इसका वह विरोध करती थी. आज भी आरोपी के द्वारा युवती के साथ छेड़खानी किया गया तो उसने विरोध कर दिया. इसके बाद आरोपी भोला यादव ने घर में घुसकर युवती को धारदार चाकू से शरीर के कई जगहों पर गोद कर घायल कर दिया और अंत में खुद को चाकू मारकर घायल कर लिया.

ये भी पढ़ें-VIDEO: युवक को महंगी पड़ी छेड़खानी, युवती ने की मनचले की जमकर धुनाई..





Last Updated : Nov 24, 2022, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details