कैमूर(भभुआ): बिहार के कैमूर जिला के मोहनिया थाना क्षेत्र में छेड़खानी का विरोध करने पर युवती के घर में घुसकर मनचले युवक ने चाकू गोदकर गंभीर रूप से घायल (Girl attacked for opposing molestation) कर दिया. युवती के शरीर के अलग-अलग हिस्सों में चाकू से लगातार कई बार वार किया. सनकी युवक ने खुद को भी चाकुओं से जख्मी कर लिया. परिजन आनन-फानन में उसे लेकर मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल (Mohania SubDivisional Hospital) लेकर गये. गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने घायल युवती को हायर सेंटर बनारस रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: युवक को महंगी पड़ी छेड़खानी, युवती ने की मनचले की जमकर धुनाई..
"लड़की-लड़का का मामला है. लड़की के परिजनों ने बताया कि पड़ोसी भोला यादव के द्वारा लड़की को काफी दिनों से छेड़खानी किया जा रहा है, जिसका विरोध करने पर लड़की को चाकू मार दिया. चाकू लगने के बाद अपने को भी आरोपी युनक ने अपने आप को भी चाकू मार लिया. हालांकि मामला क्या है. इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही जो मामला सामने आएगा उसके अनुसापर कार्रवाई की जायेगी."- रामकल्याण यादव, थानाध्यक्ष मोहनियां