कैमूर: एसपी कार्यालय पहुंची एक नाबालिग युवती ने न्याय की गुहार लगाई है. न्याय न मिलने पर युवती ने एसपी को आत्महत्या करने की बात कही है. युवती ने कैफ नाम के युवक पर शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. वहीं, एसपी दिलनवाज अहमद ने इस बाबत मीडिया को बताया कि कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसे न्यायालय भी भेजा जा चुका है.
एसपी कार्यालय पहुंची युवती ने लिखित आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है. मामले के बारे में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि ये काफी पुराना प्रेम प्रसंग का मामला है. मामले में दोनों खुद की मर्जी से पुणे गये थे. वहीं, एसपी ने बताया कि पूरे मामले में युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था. यहां, उसने अपने नाबालिग होने का प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत कर जमानत ले ली. लेकिन वो प्रमाण पत्र फर्जी था. इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद उसे फिर से जमानत मिल गई है.