बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: डैम में डूबने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

नेपाल के तराई में हुए भीषण बारिश के बाद सीमांचल की नदियां उफान पर हैं. जिससे क्षेत्र के ताल-तलैया पूरी तरह पानी से लबालब हैं. ऐसे में आए दिन डूबने की वजह से मौतें हो रही हैं.

child dies due to drowning
डूबने से बच्ची की मौत

By

Published : Aug 30, 2020, 7:41 PM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित जगदंहवा डैम में नहाने के दौरान एक बच्ची की डूबने से मौत हो गई. बच्ची की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुर के निवासी रामलाल राम की 10 वर्षीय पुत्री मंगरी कुमारी के रूप में की गई है. घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों और गोताखोरों की मदद से शव को निकलवाने के बाद चैनपुर थाने लाया गया. जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया.

डूबने से बच्ची की हुई मौत
वहीं, इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतका के पिता रामलाल राम ने बताया कि बच्ची अपनी सहेलियों के साथ बकरी चराने गई थी. इसी दौरान जगदंहवा डैम में नहाने लगी. तभी उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई. मौके पर मौजूद अन्य सहेलियों ने शोर मचाया. शोर सुनकर मौके पर स्थानीय ग्रामीण पहुंच गए. इसके बाद गोताखोरों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. वहीं, मृतक बच्ची के पिता शव को लेकर चैनपुर थाने पहुंचे जहां पुलिस की ओर से शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

बाढ़ का कहर
नेपाल और उत्तर बिहार में हो रही भारी बारिश की वजह से गंगा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती और कोसी नदियां लाल निशान के आस-पास बह रही हैं. कई जिलों में बांध टूट गये हैं तो कई जिलों की सड़कें टूट गयी हैं. कई जिलों के सड़क सम्पर्क और रेल मार्ग भंग हो गये हैं और कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. नेपाल के तराई में हुए भीषण बारिश के बाद सीमांचल की नदियां उफान पर हैं. गंगा, कोसी और महानंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जिससे क्षेत्र के ताल-तलैया पूरी तरह पानी से लबालब हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details