कैमूर:भभुआ में एक बड़ा मामला सामने आया है. दत्तक गृह में कर्मचारियों की लापरवाही से एक बच्ची की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि दत्तक गृह में 5 महीने की बच्ची निशि कुमारी को सोमवार की रात दूध पिला कर सुला दिया गया था. लेकिन मंगलवार को उसकी मौत हो गई है. बच्ची को औरंगाबाद से लाया गया था.
रात में ठीक थी बच्ची
बच्ची को औरंगाबाद में सड़क के किनारे से पाया गया था. दत्तक गृह की आया ने बताया कि कल रात तक बच्ची ठीक थी. दूध पीकर सो गई थी. फिर आज सुबह बच्ची रो रही थी और उसकी सांस फूल रही थी. आनन-फानन में सामाजिक महिला कार्यकर्ता को बुला कर सदर अस्पताल में इलाज के लिये लाया गया.