बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: सामान्य प्रेक्षक ने नक्सल बूथों का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश - बिहार विधानसभा चुनाव 2020

जिले में विधानसभा सभा चुनाव 2020 को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर सामान्य प्रेक्षक मनोज कुमार नक्सल प्रभावित बूथ का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने बूथों पर मूलभूत सुविधाएं सहित कई अन्य सुविधाओं का भी जांच किया.

general observer inspection naxalite booths center
बूथों की निरीक्षण

By

Published : Oct 15, 2020, 2:37 PM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर सामान्य प्रेक्षक मनोज कुमार ने अपनी टीम के साथ नक्सल प्रभावित बूथों का निरीक्षण किया. इस मौके पर चैनपुर बीडीओ राजेश कुमार सहित प्रखंड के अन्य कर्मी उपस्थित रहें.
सामान्य प्रेक्षक ने किया निरीक्षण
चैनपुर बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि जिले से आए सामान्य प्रेक्षक और उनकी टीम ने नक्सल प्रभावित बूथों की जांच की है. इसके साथ ही विधि व्यवस्था से संबंधित जानकारी लेते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिया है. वहीं निरीक्षण किए जाने वाले बूथो में ग्राम घाटी, कोईंदी, भगन्नदा, बढ़ौना, रमोली आदि शामिल है. इस जांच के दौरान सामान्य प्रेक्षक ने बूथों पर मूलभूत सुविधाएं सहित कई अन्य सुविधाओं की भी जांच किया.

बूथों का निरीक्षण
जानिए बूथों की संख्याइसमें विधि व्यवस्था को लेकर सभी बूथों को संतोषजनक पाया गया है. वहीं ग्राम कोईंदी के बूथ पर सामान्य प्रेक्षक ने साफ-सफाई का निर्देश करने का निर्देश दिया है. चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में कुल बूथों की संख्या 201 है, जिनमें नक्सल प्रभावित बूथों की संख्या 27 है. वहीं अति संवेदनशील बूथों की संख्या 102 और संवेदनशील बूथों की संख्या 72 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details