कैमूर(भभुआ):मौसम बदलते ही डेंगू फैलने लगता है. बिहार में इन दिनों डेंगू का कहर जारी है. राज्यभर में लगभग 400 से अधिक लोग डेंगू के शिकार (Dengue Spreading In Bihar) हो चुके हैं. डेंगू फैलने का मुख्य कारण कचरा और जलजमाव है. अभी तक कैमूर में डेंगू का एक भी मरीज नहीं मिला है. लेकिन शहर में फैली गंदगी और जलजमाव बीमारियों को दावत दे रही है. हालांकि, भभुआ नगर परिषद का दावा है कि शहर में साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जाता है.
यह भी पढ़ें:पटना में दिखने लगा डेंगू का प्रकोप, जानिए इस रोग के पांच प्रमुख कारण
कूड़ा और जलजमाव से शहर बना नर्क:शहर में कूड़ा और जलजमाव से स्थिति दयनीय है. अगर यही हाल रहा तो शहर में भी डेंगू के मरीज मिलने शुरू हो जाएंगे. जगह-जगह कूड़ा और जलजमाव से शहर नर्क बना हुआ है. जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नगरपालिका ब्लीचिंग या फॉगिंग नहीं करता. कई बार इसको लेकर नगरपालिका के अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन वे हमारी शिकायत नहीं सुनते.